वाराणसी

डीएम कम्पाउण्डसे सरकारी बंगला खाली कराया गया


एसीएम द्वितीय समेत पहुंची थी भारी पुलिस फोर्स अपर जिलाधिकारी चंदौली न्यायिक के कब्जे में था आवास
जिलाधिकारी के निर्देश पर डीएम कम्पाउण्ड में स्थित सरकारी बंगला को शनिवारको पहुंचे एसीएम द्वितीय और भारी पुलिस फोर्स ने खाली करा दिया। दो दिनो पूर्व अवास खाली करने के लिए नोटिस दी गयी थी लेकिन चंदौली के अपर जिलाधिकारी न्यायिक अनिल कुमार त्रिपाठी ने खाली नहीं किया था। हालांकि इस मामले में वहां मौजूद अफसरों ने कुछ भी बोलने से इंकार करते हुए मौजूद मीडियाकर्मियों के सवालों पर एसीएम द्वितीय महेंद्र कुमार ने बस यह कहा कि वैधानिक नोटिस जारी है कानून से ऊपर कोई नही है। उच्च अधिकारियों के आदेश पर आवास खाली कराया जा रहा है। जबकि इस प्रकरण पर अनिल कुमार त्रिपाठी ने कहा कि इस प्रकार बिजली, पानी किराया देने एवं चंदौली में आवास न मिलने के बावजूद आवास को मय पुलिस बल के खाली कराए जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा विगत दो तीन सालों में लगभग आधा दर्जन जगहों पर स्थानांतर की प्रक्रिया से आज मैं हार्ट पेशेंट हो गया हूं व डॉक्टर के सलाह पर दवा चल रही है मैंने कोई अपराध नही किया यह समस्या किसी भी अधिकारी के साथ आ सकती है। आवास समस्या पर मोहलत दी जाती है जिसके लिये हमारे द्वारा सम्बंधित उच्चाधिकारियों से मांग भी की थी पर नाराज जिलाधिकारी ने मांग को ठुकराते हुए मामले को यहां तक पहुंचा दिया इससे कष्ट हुआ है। नौकरी करनी है तो न चाहते हुए भी इस प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ेगा ही। दुखी मन से उन्होंने कहा कि लड़ाई नही कर सकता और आवास खाली कर रहा हूं।कहाँ जाऊंगा कहां रहूंगा अभी यह तय नही कर पाया हूं। ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व आवास खाली करने की नोटिस के साथ साथ मेगा फोन के माध्यम से जिला प्रशासन ने अनिल कुमार त्रिपाठी को सूचना दे दी थी। इस मौके पर आज मयफोर्स के साथ एसीएम द्वितीय महेंद्र कुमार श्रीवास्तव, एसीएम चतुर्थ अमृता सिंह, , एसपी-कार्यवाहक सीओ कैन्ट सन्तोष कुमार मीणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।