वाराणसी

माघ मेलापर मंडुवाडीहसे चलेंगी स्पेशल ट्रेनें


रेलवे प्रशासन ने प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेलाके मद्देनजर मंडुवाडीह स्टेशनसे कई स्पेशल ट्रेनोंका संचालन किया जायेगा। इन ट्रेनोंमें सभी कोच आरक्षित श्रेणीके होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियोंको कोविड-१९ के मानकोंका पालन करना होगा। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडलके जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमारने बताया कि माघ मेलाके अवसरपर होने वाली भारी भीड़को ध्यानमें रखते हुए यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधाके लिए कई ट्रेनें चला रहा है। जिसमें ०५१५३ मंडुवाडीह-प्रयागराज विशेष ट्रेन १३,२७ जनवरी, १०, १५, २६ फरवरी तथा १० मार्चको मंडुवाडीह से रात्रि साढ़े १० बजे प्रस्थान कर रात्रि ढाई बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी। वापसीमें ०५१५४ प्रयागराज रामबाग-मंडुवाडीह विशेष ट्रेन १४, २८ जनवरी, ११, १६, २७ फरवरी तथा ११ मार्च को प्रयागराज से पूर्वाह्नï ११ बजे प्रस्थान कर मंडुवाडीह अपराह्नï २.२० बजे पहुंचेगी। इसी तरह ०५१५१ मंडुवाडीह-प्रयागराज रामबाग विशेष ट्रेन १४, २८ जनवरी, ११, १६, २७ फरवरी एवं ११ मार्चको मंडुवाडीहसे सुबह छह बजे प्रस्थान कर पूर्वाह्नï १०.०५ बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी। वापसीमें ०५१५२ प्रयागराज-मंडुवाडीह विशेष ट्रेन १४, २८ जनवरी, ११, १६, २७ फरवरी तथा ११ मार्चको प्रयागराज रामबाग से ७.२० बजे प्रस्थान कर साढ़े १०.३० बजे मंडुवाडीह पहुंचेगी। ०५१५७ गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग विशेष गाड़ी १० फरवरी को गोरखपुरसे अपराह्नï साढ़े तीन बजे प्रस्थान कर रात्रि ८.३५ बजे वाराणसी कैण्ट तथा रात्रि ८.५० बजे मंडुवाडीह पहुंचेगी, इसके बाद अन्य स्टेशनोंसे होते हुए दूसरे दिन मध्याह्नï १२.४५ बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वापसीमें ०५१५८ प्रयागराज-गोरखपुर विशेष ट्रेन ११ फरवरीको प्रयागराजसे ५.२० बजे प्रस्थान कर ८.१५ बजे मंडुवाडीह, ८.४० बजे कैण्ट स्टेशन होते हुए ढाईबजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार ०५१५५ भटनी-प्रयागराज मेला स्पेशल ट्रेन १० फरवरी भटनीसे रात्रि आठ बजे प्रस्थान कर रात्रि १२.४० बजे वाराणसी कैण्ट, एक बजे मंडुवाडीह और सुबह ४.०५ बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी। वापसी में ०५१५६ प्रयागराज रामबाग ११ फरवरीको प्रयागराजसे नौ बजे प्रस्थान कर १२.१० बजे वाराणसी कैण्ट होते हुए चार बजे भटनी पहुंचेगी।