चेन्नई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु और केरल के चुनावी दौरे पर हैं. तमिलनाडु के मदुरै में पहुंचने पर तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने पीएम मोदी का स्वागत किया. इसके बाद प्रधानमंत्री ने यहां जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि 1980 के दशक में कांग्रेस ने एमजीआर की लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित सरकार को खारिज कर दिया था. यहां दोबारा चुनाव हुए और वह मदुरै से फिर से जीत गए.
पीएम मोदी ने कहा, ‘तमिल दुनिया की सबसे पुरानी भाषा है जो मदुरै के साथ जुड़ी हुई है. यहां, तमिल संगम के बारे में सोचता है. मैं तमिल संस्कृति और साहित्य को अधिक लोकप्रिय बनाने का काम करने वाले सभी लोगों की सराहना करना चाहता हूं. इस भूमि का महात्मा गांधी पर बहुत प्रभाव था. दक्षिण तमिलनाडु और विशेष रूप से मदुरै का एमजीआर के साथ एक विशेष संबंध है.’
मदुरै की चुनावी सभा में पीएम मोदी ने कहा, इस क्षेत्र के लोगों के पास तेज दिमाग और बड़ा दिल है. सालों पहले मेरे गृह राज्य गुजरात के सौराष्ट्र के लोग यहां आए थे. जिस तरह से मदुरै ने उन्हें स्वीकार किया है वह ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का आदर्श उदाहरण है.