Latest News नयी दिल्ली

तमिलनाडु में वैक्सीन का स्टॉक खत्म, 2 से 5 जून तक टीकाकरण अभियान स्थगित


चेन्नई, : देश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप अब थोड़ा कम हो गया है। देश में रोजाना सामने आने वाले नए मामलों में गिरावट देखने को मिल रहा है, लेकिन तमिलनाडु में कोरोना का घातक रूप बरकरार है। राज्य में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इस बीच तमिलनाडु में 2-5 जून तक टीकाकरण अभियान स्थगित कर दिया गया है।

तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार को 1.75 लाख से अधिक टीके उपलब्ध कराने थे, लेकिन उन्होंने अभी तक ऐसा नहीं किया है। अब नया वैक्सीन स्टॉक 6 जून तक आएगा। ऐसे में राज्य में 2-5 जून तक टीकाकरण स्थगित किया गया है। क्योंकि मंगलवार 1 जून को स्टॉक खत्म हो गया था। राज्य सरकार को इसकी वैक्सीन की खेप 6 जून तक ही मिलने की उम्मीद है।

मीडिया से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने कहा कि बाकी टीके आज (मंगलवार) शाम तक खत्म हो जाएंगे। अब तक तमिलनाडु को 96.18 लाख वैक्सीन खुराक की खेप मिल चुकी है और इसमें से 89 लाख खुराक पहले ही दी जा चुकी हैं। बचे हुए टीके की खुराक आज खत्म हो जाएगी, इसलिए हम अगले चार दिनों (2, 3, 4 और 5 जून को) के लिए टीकाकारण अभियान को नहीं चला सकते हैं।