Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

50 से ज्यादा लोगों को राहुल गांधी ने ट्विटर पर किया अनफॉलो,


  • कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के ट्विटर अकाउंट को लेकर दिन भर कौतुहल मचा रहा. खबर आई कि राहुल गांधी ने कुछ लोगों को अनफॉलो कर दिया है. इसके बाद चर्चा का बाजार गर्म हो गया कि ऐसा क्यों हुआ और वो लोग कौन हैं. बाद में पता चला कि राहुल गांधी के औपचारिक ट्विटर अकाउंट से कुछ ख़ास लोगों को अनफॉलो किया गया है जिसमें उनके स्टाफ के लोग शामिल हैं .

नाम सामने आये तो पता लगा कि इसमें निखिल अल्वा, कौशल विद्यार्थी , बैजू समेत कुछ और अकाउंट हैं. पहले राहुल गांधी के अकाउंट को निखिल अल्वा देखते थे जो अब अलंकार सवई देखते हैं. जब हमने अपने सूत्रों से बात की तो पता चला कि पहले से ही इस बात पर चर्चा हो रही थी कि राहुल गांधी को अपने दफ्तर में काम करने वाले लोगों को फॉलो क्यों करना चाहिए.

इस मामले को लेकर बवाल इसलिए भी मचा क्योंकि पूरे कांग्रेस में इस बात की भी चर्चा है कि राहुल गाँधी और सोनिया गांधी मिल कर पार्टी में बड़े बदलाव करने जा रहे हैं. शुरू में कई लोगों को लगा कि ऐसा तो नहीं कि दफ्तर में काम करने वाले लोगों की एक मुश्त छुट्टी कर दी गयी हो. यानी बदलाव का काम राहुल गांधी ने अपने दफ्तर से ही शुरू कर दिया हो. दूसरी तरफ ये भी बड़ा अटपटा लग रहा था कि दफ्तर में कई लोग तो दसियों साल पुराने हैं तो एका एक ऐसा क्या हो गया कि लोग लिस्ट से गायब हो गए. राहुल गांधी के साथ कनिष्क सिंह और बैजू पिछले 17 साल से काम कर रहे हैं. अलंकार सवई को भी सात साल हो गए हैं और पिछले पांच साल से तो कौशल विद्यार्थी भी साथ हैं. लेकिन जब बात छन कर आयी तो पता लगा कि ये किसी बढ़े कदम का आगाज़ नहीं बल्कि दफ्तर में काम करने वाले लोगों का फैसला है.