Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

तालिबान का नया फरमान- अलग-अलग होंगी लड़के-लड़कियों की क्लासेज, नया शेड्यूल जारी


काबुल, एएनआइ। अफगानिस्तान में तालिबान सरकार ने अब को-एजुकेशन पर रोक लगाने का फरमान जारी किया है। इस क्रम में सप्ताह में तीन दिन केवल लड़कियों के लिए यूनिवर्सिटीज में पढ़ाई होगी और बाकी के तीन दिन लड़कों के लिए कालेज खुलेंगे। तालिबान के इस फैसले की देशभर में निंदा की जा रही है। यूनिवर्सिटी के लेक्चरर्स व विद्यार्थियों ने इसे पूरी तरह गलत बताया है। स्थानीय मीडिया के अनुसार तालिबान सरकार ने लड़कों और लड़कियों के कालेज में पढ़ने के लिए अलग अलग दिन निर्धारित कर दिया है।

सरकार का नेगेटिव नहीं पाजिटिव हो दखल

टोलो न्यूज ने यूनिवर्सिटी के लेक्चरर महदी आरेफी (Mahdi Arefi) के हवाले से बताया , ‘शिक्षण संस्थानों में सरकार का दखल पाजिटिव होना चाहिए न कि नेगेटिव । सरकार को नए फैकल्टी और नए एजुकेशनल अवसरों को उपलब्ध कराना चाहिए।’ तालिबान के इस ऐलान के अनुसार देश के विश्वविद्यालयों के लिए नया शेड्यूल निर्धारित कर दिया गया है। विद्यार्थियों की ओर से इसकी कड़ी निंदा की जा रही है।