Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के शंकरनारायणन का 89 साल की उम्र में निधन, कई राज्यों के बने थे राज्यपाल


पलक्कड़, । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के शंकरनारायणन का रविवार को पलक्कड़ में निधन हो गया। 89 वर्ष के कांग्रेस नेता ने अपने आवास पर अंतिम सांस ली। शंकरनारायणन कई बिमारियों से पीड़ित थे और उनका ईलाज चल रहा था। शंकरनारायणन का लम्बा पोलिटिकल करियर रह चुका है, उन्होंने छह राज्यों के राज्यपाल के रूप में कार्य किया था। उन्होंने महाराष्ट्र, नागालैंड और झारखंड के राज्यपाल के रूप में कार्य किया तो वहीं अरुणाचल प्रदेश, असम और गोवा राज्यों में राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला था।

 

चार बार केरल विधानसभा के लिए चुने गए

शंकरनारायणन कम से कम चार बार केरल विधानसभा के लिए चुने गए थे। राज्यपाल के रूप में अपनी नियुक्ति से पहले, वह केरल सरकार में विभिन्न मंत्रालयों के चार बार मंत्री थे। उन्होंने के करुणाकरण और एके एंटनी के नेतृत्व वाली कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार में कृषि, पशुपालन और डेयरी विकास, सामुदायिक विकास, साथ ही आबकारी विभागों को संभाला। वह 16 साल तक यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के संयोजक भी रहे थे।