- इस्तांबुल. तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगन (Recep Tayyip Erdogan) ने कहा है कि उनके देश ने अफगानिस्तान से अपने सभी सैनिकों और नागरिकों को निकाल लिया है और उसके केवल कुछ ही लोग वहां बचे हैं. तुर्की (Turkey) के राष्ट्रपति ने प्रत्यक्ष तौर पर अमेरिका की वापसी के तरीके की आलोचना करते हुए यह बात कही. उन्होंने शुक्रवार को बोस्निया के साराजेवो में संवाददाताओं से कहा,”हमने देश से अपने नागरिकों को निकाल लिया है. वर्तमान में प्रौद्योगिकी से जुड़े कुछ लोग ही वहां पर हैं. इनके अलावा हमने वहां से सभी दलों को वापस बुला लिया है.”
एर्दोगन ने कहा,” जो देश कहते हैं कि विश्व में वे सबसे ताकतवर हैं उन्हें उन स्थानों को और एहतियात के साथ छोड़ना चाहिए जहां वे दाखिल हुए थे. इन देशों को आतंकवादी संगठनों के हाथों में छोड़ कर जाने की कीमत काफी भारी होती है.” राष्ट्रपति ने जाहिर तौर पर तालिबान और इस्लामिक स्टेट का जिक्र करते हुए कहा,” अफगानिस्तान में आतंकवादी संगठनों के बीच संघर्ष था और यह बात सोच से परे है कि तुर्की या किसी अन्य देश को इस संघर्ष से लाभ मिलेगा.”