Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

फिलीपींस दक्षिणी द्वीपों में आतंकवादियों से लड़ने के लिए 4,500 और सैनिकों को तैनात करेगा


फिलीपींस के सशस्त्र बल आतंकवादियों से लड़ने के लिए अगले साल सुलु के दक्षिणी द्वीपों में अतिरिक्त 4,500 सैनिकों को तैनात करेंगे। एक सांसद ने रविवार को यह जानकारी दी।समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को एक बयान में, हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में रणनीतिक खुफिया समिति के अध्यक्ष जॉनी पिमेंटेल ने कहा कि राष्ट्रीय रक्षा विभाग अगले साल 929 मिलियन पेसो (18 मिलियन डॉलरी) खर्च करेगा।

पिमेंटेल ने एक बयान में कहा कि सेना सुलु प्रांत के जोलो नगर पालिका में 4,500 सैनिकों की एक पूरी टुकड़ी को ऑपरेशन में लगाएगी।

पिमेंटेल ने कहा, यह डिवीजन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े आतंकवादी समूहों से लड़ने के लिए समर्पित होगा बेसिलन, सुलु तवी-तवी के द्वीप प्रांतों पर परिचालन जिम्मेदारी होगी।

जोलो अबू सय्याफ आतंकवादी समूह का आधार है, जो हाल ही में पश्चिमी मिंडानाओ में आपराधिक क्रूरता, अपहरण-फिरौती गतिविधियों, बम विस्फोटों सिर काटने के लिए कुख्यात हो चुका है। संगठन ने विशेष रूप से बेसिलन सुलु के द्वीप प्रांतों में उनके इलाकों में इन क्रूर घटनाओं को अंजाम दिया है।