Post Views:
595
तुर्की, पिछले हफ्ते दक्षिणी दक्षिण-पश्चिमी तटीय रिसॉर्ट शहरों में लगी भीषण आग से जूझ रहा है, जिसमें से सात जगह आग अभी भी सक्रिय हैं। इसकी घोषणा अधिकारियों ने की।कृषि वानिकी मंत्री बेकिर पकडेमिरली ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि, हमने पिछले पांच दिनों में 132 में से 125 पर काबू पा लिया है अभी भी बाकी सात से लड़ रहे हैं।समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कम आद्रता दर जो सुबह के घंटों में 10 प्रतिशत तक गिर गई, के कारण मुगला प्रांत के रिसॉर्ट कस्बों, मारमारिस बोडरम में अग्निशामकों के लिए कठिन समय है।
पाकडेमिरली ने समझाया कि, सामान्य परिस्थितियों में, आद्रता 30 प्रतिशत से कम नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि, अंताल्या प्रांत के एक रिसॉर्ट शहर मानवघाट में आग जारी है इसमें नए लोगों को निकालने की संभावना है।
गृह मंत्री सुलेमान सोयलू के अनुसार, मुगला में लगभग 10,000 नागरिकों को उनके घरों से निकाला गया है।
सोयलू ने कहा कि रिहायशी इलाकों में आग की चपेट में आने से आठ इलाके पूरी तरह से वीरान हो गए जबकि पांच अन्य को आंशिक रूप से खाली करा लिया गया।
आग ने तुर्की में अब तक आठ लोगों की जान ले ली है।