आईटी, वित्तीय और रियल्टी में बिकवाली देखी जा रही है जबकि एफएमसीजी हरे रंग में कारोबार कर रहा है। कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) की चाल कल भी सुस्त रही थी। मुख्य सूचकांक निफ्टी (Nifty)और सेंसेक्स (Sensex) हल्की गिरावट के साथ बंद हुए। मंगलवार को सेंसेक्स 48 अंक या 0.08 फीसदी गिरकर 59,196 अंक पर और निफ्टी 10 अंक या 0.06 फीसदी गिरकर 17,655 अंक पर बंद हुआ।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
निफ्टी में श्रीसीमेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया, कोल इंडिया और एशियन पेंट के शेयरों में तेजी देखी जा रही है। वहीं, इंडसइंड बैंक, भर्ती एयरटेल, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और हिंडालको के शेयरों में गिरावट है। सेंसेक्स पैक से इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज शुरुआती कारोबार में पिछड़ गए।
पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, नेस्ले और अल्ट्राटेक सीमेंट गेनर्स में शामिल थे।
दुनिया के बाजारों का हाल
सोमवार को मजदूर दिवस की छुट्टी के बाद डाउ जोंस 290 अंक या 0.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। जबकि नैस्डैक 86 अंक यानी 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। बुधवार को ज्यादातर एशियाई शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।
डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ रुपया
विदेशों में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती को देखते हुए बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे की गिरावट के साथ 79.93 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया ग्रीनबैक के मुकाबले 79.93 पर खुला, जो पिछले बंद के मुकाबले 11 पैसे की गिरावट दर्ज करता है। शुरुआती सौदों में रुपये ने डॉलर के मुकाबले 79.86 के स्तर को छुआ। डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को 4 पैसे टूटकर 79.82 पर बंद हुआ था। डॉलर इंडेक्स, जो छह मुद्राओं के मुकाबले ग्रीनबैक की ताकत का अनुमान लगाता है, 0.37 प्रतिशत बढ़कर 110.62 हो गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 1.33 प्रतिशत गिरकर 91.60 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स के ट्रेजरी प्रमुख अनिल कुमार भंसाली के अनुसार, रुपये की गिरावट को रोकने के लिए आरबीआई लगातार डॉलर बेच रहा है।