Latest नयी दिल्ली

तेलंगाना: सीएम चंद्रशेखर राव ने ‘कुत्तों’ से की प्रदर्शनकारियों की तुलना, कांग्रेस ने की आलोचना


तेलंगाना के मुख्यमंत्री और टीआरएस सुप्रीमो के. चंद्रशेखर राव एक जनसभा को संबोधित करते हुए अपनी वाणी पर काबू नहीं कर पाये और विवाद बयान दे दिया। जिसके बाद विपक्ष ने उनसे माफी मांगने की मांग की है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चंद्रशेखर राव नालगोंडा जिले में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उस दौरान कुछ लोगों ने प्रदर्शन किया तो वह भड़क गए और उन्हें ‘कुत्ता’ कहकर संबोधित किया और पीटे जाने की धमकी भी दी।

बता दें कि सीएम ने रैली को संबोधित करने से पहले नेल्लीकल्लु में कई सिंचाई परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने नागार्जुना सागर विधानसभा क्षेत्र के लिए भी कई कई कल्याणकारी योजनाओं को लॉन्च किया।

कांग्रेस ने की आलोचना

तेलंगाना के मुख्यमंत्री और टीआरएस सुप्रीमो के. चंद्रशेखर राव की इस विवादित टिप्पणी की कांग्रेस ने आलोचना की है। तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रभारी मणीकम टैगोर ने कहा है कि नागार्जुन सागर जनसभा में महिलाओं को ‘कुत्ता’ कहा, ये मत भूलो कि जो महिलाएं वहां खड़ी थीं। उन्हीं के कारण आप अपनी कुर्सी पर हो। आपके शब्द आपके रवैए को बयान करते हैं। ये मत भूलो कि ये लोकतंत्र हैं. वो हमारे बॉस हैं। माफी मांगों सीएम चंद्रशेखर राव।