बेगूसराय (आससे)। दरभंगा में हुए सोना लूट कांड को लेकर बेगूसराय के मुंगेरी गंज स्थित दुकान में छापेमारी की है। नगर थाना क्षेत्र के मुंगेरीगंज मुहल्ला स्थित सोनपट्टी मुहल्ला स्थित मां दुर्गा टंच सोने की दुकान के 2 कारीगर सुशांत व सौरभ मुमबैया को एसटीएफ, एसआईटी और नगर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापामारी कर लगभग 400 ग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ की टीम ने शुक्रवार को 5 बजे शाम से लेकर लगभग 7 बजे शाम तक छापामारी की है। एसटीएफ पुलिस की टीम ने साथ में दो पहचान करने के लिए अपराधी को भी लाए थे। उसी की निशानदेही पर दोनों कारीगरों को पहचान करके पुलिस ने गिरफ्तार करके साथ में दोनो को ले गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते साल 9 दिसंबर बुधवार 2020 को दरभंगा जिला के बड़ी बाजार स्थित दगडू शेठ की हाँलसेल इकाई अलंकार ज्वेलर्स की दुकान में दिनदहाड़े अपराधियों ने स्वर्ण आभूषण की दुकान से 7 करोड़ रुपये के स्वर्ण आभूषण को लूट लिए थे। उसी लूट कांड में अपराधी जहां पर चोरी का सोना खरीद बिक्री किया था।