स्वास्थ्य नीतियों के संदर्भ में मार्गदर्शन के लिए विशेष चिकित्सा संगठन के निर्माण की वकालत की
बिहारशरीफ (आससे)। इंडियन मेडिकल ऐसोसिएशन द्वारा दिल्ली में आयोजित ‘‘चैनल इन हेल्थ केयर एंड पॉलिसी चेंज्स रिक्वायर्ड’’ कार्यक्रम में नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने हिस्सा लिया और उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कोविड जैसे महामारी के वक्त डॉक्टरों ने कोरोना योद्धा के रूप में जो भूमिका निभाई है उसकी जितनी भी सराहना की जाय कम होगी। अपनी जान की परवाह किये बगैर लोगों की जान बचाने में चिकित्सकों की भूमिका काफी सराहनीय रही है।
सांसद ने सीआईए, एसओ कैंप, एफआईसीसीआई के तर्ज पर सरकार के स्वास्थ्य नीतियों के संदर्भ में विशेष चिकित्सा संगठन के निर्माण की चिकित्सकों की मांग का उन्होंने समर्थन किया। इस कार्यक्रम में कई और सांसदों ने भी हिस्सा लिया और अपनी-अपनी बातों को रखा। आईएमए के नेशनल प्रेसिडेंट डॉ. सहजानंद प्रसाद सिंह, नेशनल ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ. दिनेश कुमार आदि लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में देश के 40 सांसदों ने हिस्सा लिया था। यह कार्यक्रम कंस्टीच्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में 28 जुलाई की रात को आयोजित की गयी थी।