News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

दिल्ली में सोमवार से लगा नाइट कर्फ्यू,


नई दिल्ली । दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले को देखते हुए सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। सोमवार से दिल्ली में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। इस संबंध में सरकार ने संबंधित अधिकारियों को आदेश जारी किया है। मिली जानकारी के अनुसार, कोरोना की संभावित तीसरी लहर पर काबू पाने के लिए सरकार ने नाइट कर्फ्यू समेत कई अन्य पाबंदियां लगाने का फैसला किया है।

सरकार की तरफ से अधिकारियों को स्पष्ट आदेश हैं कि कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निपटा जाए। सरकार नए साल के जश्न पर भी रोक लगा चुकी है। बाजारों में होने वाली भीड़ पर काबू पाने के लि आड-इवन की व्यवस्था लागू होगी। सरोजनी नगर में दुकानें आड-ईवन के आधार पर ही खुल रही हैं।

दिल्ली में इन चीजों पर है प्रतिबंध

  • सार्वजनिक स्थलों पर नए साल के आयोजनों पर रोक
  • कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वाले माल के खिलाफ कार्रवाई के आदेश
  • फेस मास्क लगाना जरुरी
  • मास्क नहीं लगाने वाले लोगों पर कार्रवाई के आदेश

पिछले तीन दिन में 12 हजार 141 लोगों के चालान

दिल्ली में कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वाले से सख्ती से निपटा जा रहा है। पिछले तीन दिनों में 12 हजार 141 लोगों के चालान हो चुके हैं। जिन लोगों का चालान कटा है उन पर दो करोड़ 38 लाख का जुर्माना लगाया है। जबकि 236 पर एफआइआर दर्ज की गई है।