News TOP STORIES नयी दिल्ली स्वास्थ्य

देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की दी गईं 15.68 डोज, 29 करोड़ से ज्यादा हुए कोरोना टेस्ट


  • कोरोना (Coronavirus) से निपटने के लिए भारत में टीकाकरण अभियान (Corona Vaccination) का तीसरा चरण 1 मई से शुरू हो चुका है, जिसके तहत 18 साल से ज्यादा की उम्र वर्ग के लोगों को कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाई जा रही है. इसके लिए 28 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के साथ, भारत में 16 जनवरी से अब तक कोरोना वैक्सीन की 15.68 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी हैं. तीसरे चरण के पहले दिन 11 राज्यों में 18 से 44 तक की उम्र वर्ग के 86 हजार से ज्यादा लाभार्थियों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई.

मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार की सुबह 7 बजे तक वैक्सीन की 15,68,16,031 डोज दी जा चुकी हैं. इसमें शामिल हैं-
1- 94,28,490 स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारी (HCWs) ने पहली डोज और 62,65,397 HCWs ने दूसरी डोज ली है.
2- 1,27,57,529 फ्रंट लाइन वर्कर्स को पहली डोज) और 69,22,093 को दूसरी डोज दी गई.
3- 18 से 45 उम्र वर्ग के 86,023 लोगों को पहली डोज दी गई.
4- 60 साल से ज्यादा की उम्र वर्ग के 5,26,18,135 लोगों को पहली डोज और 1,14,49,310 लोगों को दूसरी डोज दी गई.
5- 45 से 60 तक की उम्र वर्ग के 5,32,80,976 लोगों को पहली डोज और 40,08,078 लोगों को दूसरी डोज दी गई.

11 राज्यों में 86,023 लाभार्थियों को दी गई वैक्सीन

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के पहले दिन यानी शनिवार को 11 राज्यों में 18 से 44 उम्र वर्ग के 86,023 लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई. ये राज्य हैं- छत्तीसगढ़ (987), दिल्ली (1,472), गुजरात (51,622), जम्मू और कश्मीर (201), कर्नाटक (649), महाराष्ट्र (12,525), ओडिशा (97), पंजाब (298), राजस्थान (1853), तमिलनाडु (527) और उत्तर प्रदेश (15,792). देश में अब तक 67 प्रतिशत वैक्सीन महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, केरल, बिहार और आंध्र प्रदेश में दी गई हैं.