नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने देश में भूख के कारण हो रही मौतों को लेकर सरकार से सवाल किया है। मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि देश में विकास के बावजूद भूख के कारण मौतें क्यों हो रही हैं। इस दौरान सर्वोच्च न्यायलय ने राज्य सरकारों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि प्रवासी मजदूरों तक अधिक से अधिक राशन पहुंचाया जाए।
जस्टिस एम आर शाह और बी वी नागरत्ना की पीठ एक मामले की सुनवाई कर रही थी जिसमें शीर्ष अदालत ने मई 2020 में प्रवासी मजदूरों की समस्याओं को लेकर संज्ञान लिया था। जिसमें दो जजों की बेंच ने कहा था कि सभी राज्यों के खाद्य और सिविल सेवा विभाग का यह लक्ष्य होना चाहिए कि वे कितने राशन कार्ड पंजीकृत करेंगे। ऐेसे में विभाग को स्थानीय रूप से काम करना होगा क्योंकि प्रत्येक राज्य का अपना मानदंड होता है।
भूख से मौत के मामलों में टिप्पणी करते हुए सर्वोच्च न्यायलय ने कहा है कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा की देश में किसी भी नागरिक की भूख के कारण मौत न हो। भूख से मौत के मामलों में दुख जताते हुए कोर्ट ने कहा है कि देश में विकास के बावजूद भूख के कारण मौतें हो रहीं हैं।