Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

देश में एक दिन में 18 हजार से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हुए,


  • भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर (coronavirus third wave) की आशंका जताई जा रही है। वहीं कोरोना वायरस के मामलों में उतार-चढ़ाव का जारी है। समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 18,346 नये केस दर्ज किए गए हैं और 263 लोगों की मौत हुई है। साथ ही आपको बता दें कि देश कुल वैक्सीनेशन 91,54,65,826 हो चुका है।

एक दिन में 29,639 मरीजों ने कोरोना को दी मात

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में एक दिन में 29,639 मरीज ठीक हुए हैं। जिसके बाद देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 3,31,50,886 हो गई है। वहीं, देश में अब 2,52,902 एक्टिव केस हैं। इन सभी का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।