- भारत में कोविड-19 का कहर जारी है। रोजाना संक्रमितों के मामलों की पुष्टि हो रही है और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी भी रही है। इस बीच देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी के 39,796 नए मामलों की पुष्टि हुई और 723 मरीजों की मौत हुई।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,05,85,229हो गयी है और मौत का आंकड़ा 4,02,728 हो गया है। देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले के 1.58 प्रतिशत हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.61 प्रतिशत और रिकवरी रेट 97.11 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,82,071 हो गई है।