Latest News पंजाब

नवजोत सिद्धू का बड़ा चुनावी वादा,


बरनाला। Punjab Assembly Election 2022ः  पंजाब के भदौड़ में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने बड़ा चुनावी वादा किया। सिद्धू ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार आने पर गृहिणियों (घरेलू महिलाओं) को 2000 रुपये प्रति माह मिलेंगे। इसके अलावा 8 सिलेंडर प्रति वर्ष दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनके पंजाब माडल में लोगों की सरकार लोगों के द्वार होगी। सिद्धू ने कहा, यह वादे पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र में भी शामिल होंगे।

सिद्धू ने राज्य की बेटियों के लिए बड़ा एलान करते हुए कहा कि पंजाब में कांग्रेस की पुन: सरकार बनने पर पांचवीं पास लड़की को पांच हजार, 10वीं पास को 15 हजार रुपये, कालेज जाने वाली लड़कियों को 20 हजार रुपये व एक टेबलेट दिया जाएगा। इसके अलावा सिद्धू ने कालेज जाने वाली लड़कियों को स्कूटी देने का भी एलान किया। महिलाओं के नाम होने वाली रजिस्ट्रियां मुफ्त करने का एलान किया। उन्होंने कहा कि यह सुविधा आज ही से लागू हो जाएगी।