News TOP STORIES उत्तराखण्ड नयी दिल्ली राष्ट्रीय

अमित शाह ने उत्तराखंड में लान्च की घसियारी योजना,


गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड में मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना को लान्च किया। इस योजना से राज्य की महिलाओं के सिर से बोझ कम होगा। शाह आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक लेंगे।

देहरादून। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड में मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना को लान्च किया। इस योजना से पशुओं के लिए चारा जुटाने के लिए महिलाओं के सिर से बोझ कम होगा और उनके समय और श्रम की बचत होगी। इससे पहले गृहमंत्री शाह ने सहकारी समितियों के कंप्यूटराइजेशन का उद्घाटन किया। इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक बार फिर से उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनानी है। उन्होंने ये भी कहा कि उत्तराखंड को पूर्व पीएम अटल अटल बिहारी बाजपेयी ने किया और इसे संवार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रहे हैं।

पैक्स सोसाइटी के कंप्यूटरीकृत होने से मिलेगा लाभ

केंद्रीय मंत्री शाह ने कहा कि पैक्स सोसाइटी के कंप्यूटरीकृत होने से सोसाइटी के सदस्यों को लाभ होगा। केंद्र सरकार भी अब यह कदम उठा रही है। हो सकता है के निकट भविष्य में देश के सभी राज्य उत्तराखंड के माडल को अपनाएं।

उत्तराखंड में हो रहा चहुंमुखी विकास

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पहले कहा था कि अगर उत्तराखंड में सत्ता में आए तो विकास नरेन्द्र मोदी करेंगे। आज उत्तराखंड में चहुंमुखी विकास हो रहा है। जनता को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने घसियारी कल्याण योजना को लेकर कहा कि पहाड़ में महिलाएं विषम परिस्थियों में कार्य करती हैं। इस योजना से उन्हें लाभ मिलेगा।