News TOP STORIES खेल राष्ट्रीय

Asian Games Day 11: मुक्केबाज लवलीना ने जीता सिल्वर मेडल कुल पदकों की संख्या 74 पहुंची


चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्‍स 2023 के 11वें दिन के लाइव कवरेज में आपका स्‍वागत है। आज संभवत: पहला दिन है जहां भारत को सुबह मेडल जीतने की जल्‍दी नहीं है।

भारत सुबह करीब 8:30 बजे मिक्‍स्‍ड कंपाउंड टीम के जरिये पहले मेडल इवेंट में हिस्‍सा लेगा। भारत का बड़ा एथलेटिक्‍स दल जब अपनी स्‍पर्धाओं में हिस्‍सा लेगा तब मेडल की होड़ मचेगी। नीरज चोपड़ा जेवलिन थ्रो इवेंट के फाइनल में हिस्‍सा लेंगे जबकि अन्‍य कई पहलवानों के मुकाबले खेले जाएंगे।

याद दिला दें कि भारत ने एशियन गेम्‍स 2023 के 10वें दिन कुल 9 मेडल जीते। पारूल चौधरी और अन्‍नू रानी ने 5000 मीटर महिला फाइनल और महिला जेवलिन मे गोल्‍ड मेडल जीते। भारतीय क्रिकेट टीम ने नेपाल को मात देकर सेमीफाइनल में जगह पक्‍की की। भारतीय महिला हॉकी टीम ने भी अंतिम-4 में अपनी जगह बनाई।

4 Oct 20231:47:28 PM

Asian Games 2023: लवलीना ने जीता सिल्वर मेडल

महिलाओं के 75 किलोग्राम भार वर्ग में लवलीना बोरगोहेन को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। फाइनल मुकाबले में वह चीन की ली से हार गई। शुरुआती राउंड में दोनों के बीच कांटे की टक्कर थी। हालांकि, बाकी दोनों राउंड में चीनी खिलाड़ी ने बेहतर खेल दिखाया।

4 Oct 202312:46:04 PM

Asian Games 2023: तीरंदाजी में भारत को मिली निराशा

अंकिता भक्त और अतानु दास इंडोनेशिया के खिलाफ रिकर्व मिश्रित टीम क्वार्टरफाइनल मुकाबले में हार गए।

4 Oct 202311:44:23 AM

Asian Games 2023 Boxing Live: परवीन को मिली शिकस्‍त

भारत की परवीन को महिलाओं के 57 किग्रा सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की लिन यूटी के हाथों शिकस्‍त सहनी पड़ी। परवीन को लगातार तीन राउंड में शिकस्‍त का सामना करना पड़ा। परवीन ने हालांकि, ब्रॉन्‍ज मेडल अपने नाम किया।

4 Oct 202311:40:21 AM

Asian Games 2023 Squash Live: भारत ने जीता ब्रॉन्‍ज मेडल

भारत की अनहत सिंह और अभय सिंह को स्‍क्‍वाड के मिक्‍स्‍ड डबल्‍स के सेमीफाइनल में मलेशिया के आइफा अजमान व मोहम्‍मद सयाफीक के हाथों शिकस्‍त सहनी पड़ी। अनहत और अभय ने ब्रॉन्‍ज मेडल अपने नाम किया।

4 Oct 202311:17:10 AM

Asian Games 2023 Volleyball Live: भारत ने नेपाल को हराया

भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम ने ग्रुप जी के क्‍वालीफिकेशन मैच में नेपाल को 25-23, 26-28, 25-23, 25-17 के स्‍कोर से मात दी।

4 Oct 202310:56:54 AM

Asian Games 2023 Badminton Live: जॉली और गोपीचंद को मिली शिकस्‍त

भारत की ट्रेसा जॉली और गायत्री गोपीचंद को कोरियाई जोड़ी से महिला डबल्‍स के प्री-क्‍वार्टर फाइनल में 15-21, 21-18, 13-21 से शिकस्‍त सहनी पड़ी।

4 Oct 202310:29:21 AM

Asian Games 2023 Cricket Live: अफगानिस्‍तान ने श्रीलंका को धोया

अफगानिस्‍तान ने बुधवार को एशियन गेम्‍स 2023 में श्रीलंका को क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले में 8 रन से मात दी। इसी के साथ अफगानिस्‍तान ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अफगानिस्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 18.3 ओवर में 116 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में श्रीलंकाई टीम 19.1 ओवर में 108 रन पर ढेर हो गई। अफगानिस्‍तान के कप्‍तान गुलाबदीन नईब और काएस अहमद ने तीन-तीन विकेट लिए।

4 Oct 202310:26:45 AM

Asian Games 2023 Sport Climbing Live: भारत के हाथ लगी निराशा

भारतीय टीम स्‍पोर्ट क्‍लाइमबिंग के क्‍वालीफिकेशन राउंड में संघर्ष करती दिखी। भारत ने 39.598 के समय में पूरी चढ़ाई की, लेकिन छह टीमों में वो आखिरी स्‍थान पर रही। भारत और थाईलैंड दोनों सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सके।

4 Oct 202310:25:01 AM

Asian Games 2023 Squash Live: दीपिका-हरिंदर फाइनल में पहुंचे

दीपिका पल्‍लीकल कार्तिक और हरिंदर पाल सिंह संधू की जोड़ी ने पहले गेम में 7-11 की शिकस्‍त सहने के बाद जोरदार वापसी की। भारतीय जोड़ी ने मिक्‍स्‍ड डबल्‍स सेमीफाइनल में हांगकांग की ली का यी और वोंग ची हिम को दूसरे गेम में 11-7 से पटखनी दी। अहम पल में दीपिका ने विजयी शॉट जमाया और स्‍कोर 10-9 करते हुए भारत को मैच प्‍वाइंट दिलाया। भारत ने 2-1 से मैच अपने नाम करते हुए स्‍क्‍वाश मिक्‍स्‍ड डबल्‍स इवेंट के फाइनल में जगह बनाई। भारत ने हांगकांग को 7-11, 11-7, 11-9 से मात दी।

4 Oct 202310:21:06 AM

Asian Games 2023 Wrestling Live: सुशील कुमार ब्रॉन्‍ज के लिए लड़ेंगे

सुशील कुमार को ईरान के नासिर अलीजादेह से पुरुषों की ग्रीको-रोमन स्‍पर्धा में 87 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में शिकस्‍त मिली। अब सुशील कुमार ब्रॉन्‍ज मेडल के लिए कुश्‍ती करेंगे।

4 Oct 20239:42:14 AM

Asian Games 2023 Wrestling Live: सुशील कुमार ने पक्‍का किया मेडल

 सुशील कुमार ने ग्रीको-रोमन रेसलिंग के 87 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्‍की कर ली है। सुशील कुमार ने ताजिकिस्‍तान के सुखरोब अब्‍दुलकीव पर वीएसयू के जरिये जीत दर्ज की।

हालांकि, ज्ञानेंद्र का सफर प्री-क्‍वार्टर फाइनल में समाप्‍त हुआ। उन्‍हें ईरान के मेसम दालखानी के हाथों 1-7 की शिकस्‍त मिली।

77 किग्रा के क्‍वार्टर फाइनल में विकास को तकनीकी सुपिरियोरिटी के जरिये चीन की लियू रुई से शिकस्‍त मिली।

4 Oct 20238:54:33 AM

Asian Games 2023 Archery Live: ज्‍योति-ओजस की जोड़ी ने जीता गोल्‍ड

ज्‍योति वर्मा और ओजस डियोटेल ने रिपब्लिक ऑफ कोरिया को एक अंक के अंतर से मात देकर गोल्‍ड मेडल जीता। भारत ने कोरिया को 159-158 से मात दी।

4 Oct 20238:32:18 AM

Asian Game 2023 Badminton Live: पीवी सिंधू क्‍वार्टर फाइनल में पहुंची

भारत की स्‍टार महिला शटलर पीवी सिंधू ने बुधवार को अंतिम-16 में इंडोनेशिया की पुरडानी वरदानी को सीधे गेमों में 21-16, 21-16 से मात दी। इसी के साथ सिंधू ने क्‍वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

4 Oct 20238:19:01 AM

Asian Games 2023 Wrestling Live: सुशील कुमार क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचे

भारत के सुशील कुमार ने पुरुषों की 87 किग्रा ग्रीको-रोमन स्‍पर्धा के क्‍वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। सुशील कुमार ने चीन के फी पेंग को 4-3 से मात दी।

4 Oct 20238:16:36 AM

Asian Games 2023 Race walk Live: भारत ने जीता दिन का पहला मेडल

भारत ने बुधवार को पहला मेडल जीता। मंजू रानी और राम बाबू ने 35 किमी रेस वॉक मिक्‍स्‍ड टीम इवेंट में ब्रॉन्‍ज मेडल जीता। यह भारत का एशियन गेम्‍स 2023 में 70वां मेडल रहा। इसी के साथ भारत ने पिछले एशियन गेम्‍स संस्‍करण में 70 मेडल की बराबरी की।

4 Oct 20238:02:36 AM

Asian Games 2023 Archery Live: भारत ने फाइनल में पहुंचकर मेडल पक्‍का किया

आर्चरी में भारत का मेडल हुआ पक्‍का। ओजस और सुरेखा की जोड़ी ने कंपाउंड मिक्‍स्‍ड टीम इवेंट में कजाख्‍स्‍तान की जोड़ी को 159-155 से मात देकर फाइनल में जगह पक्‍की की। सिल्‍वर मेडल तय हुआ।

4 Oct 20237:20:32 AM

Asian Games 2023 Kabaddi Live: भारत की थाईलैंड पर एकतरफा जीत

भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने ग्रुप ए के मैच में थाईलैंड को विशाल अंतर से मात दी। भारत ने थाईलैंड को एकतरफा मैच में 63-26 के अंतर से हराया। भारत ने थाईलैंड को 37 प्‍वाइंट के अंतर से मात दी।

4 Oct 20237:18:36 AM

Asian Games 2023 Archery Live: भारत ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

भारत ने कंपाउंड मिक्‍स्‍ड टीम इवेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारत ने क्‍वार्टर फाइनल में मलेशिया को 158-155 के अंतर से मात दी।

4 Oct 20237:15:30 AM

Asian Games 2023 Kabaddi Live: भारत के नाम रहा पहला हाफ

भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने ग्रुप ए के मैच में पहला हाफ अपने नाम कर लिया है। भारत ने थाईलैंड पर पहला हाफ समाप्‍त होने के बाद 37-9 की बढ़त बना ली है।

4 Oct 20237:12:21 AM

Asian Games 2023 35 KM race walk Live: क्‍या भारत करेगा मेडल के साथ शुरुआत?

राम बाबू और मंजू रानी ने 35 किमी रेस वॉक के मिक्‍स्‍ड टीम इवेंट के फाइनल में हिस्‍सा लिया है।