Latest News बिजनेस

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 14 हजार के पार


  1. नई दिल्ली। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को कारोबार के शुरुआती दौर में 400 अंक से अधिक चढ़ गया। वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने और सूचकांक में बड़ा वजन रखने वाले शेयरों में बढ़त से सेंसेक्स ऊंचा रहा। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों में आधारित सेंसेक्स कारोबार के शुरुआती दौर में 416.43 अंक यानी 0.85 प्रतिशत बढ़कर 49,366.19 अंक पर पहुंच गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का व्यापक आधार वाला निफ्टी सूचकांक 121.10 अंक यानी 0.82 प्रतिशत बढ़कर 14,845.90 अंक पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में इंडसइंड बैंक दो प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। इसके साथ ही महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, स्टेट बैंक, टीसीएस, एशियन पेंट्स और रिलायंस इंडस्टूीज के शेयरों में लाभ रहा। इसके विपरीत बजाज आटो, पावर ग्रिड, भारती एयरटेल और नेस्ले के शेयरों में गिरावट रही।

पिछले दिन के कारोबार में सेंसेक्स 272.21 अंक यानी 0.56 प्रतिशत बढ़कर 48,949.76 अंक और निफ्टी 106.95 अंक यानी 0.73 प्रतिशत बढ़कर 14,724.80 अंक पर बंद हुआ था। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार में 1,222.58 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी इस दौरान 632.51 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

जियोजित फाइनेंसियल सविॢसज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि यह समझने की बात है कि भारतीय बाजार तेजी में वैश्विक बाजारों के भागीदार है। भारतीय बाजार में जो लचीलापन है वह मुख्यतौर पर ‘उम्मीद को लेकर किये जा रहे कारोबार’ से है।