डांस सिखाने के बहाने मीरजापुर से हुकुलगंज स्थित घर लाया नाबालिग के साथ दरिंदगी का प्रयास करने के आरोप में लालपुर-पाण्डेयपुर पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पीडि़ता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने कानूनगो के खिलाफ धारा ३४२, ३५४, ३२३, ५०४, ५०६ और ७-८ पाक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दिया। जानकारी के अनुसार कानूनगो शनिवार सुबह डांस कंपटीशन में हिस्सा दिलाने के बहाने वह बच्ची के मिर्जापुर के अदलहाट थाना क्षेत्र स्थित घर पहुंचा। बच्ची के दादा से बात कर उसे अपने साथ मोटरसाइकिल से घर ले आया। घर में बच्ची के साथ जबरदस्ती करने लगा। बच्ची ने विरोध किया तो उसको मारा पीटा भी। बच्ची ने पानी पीने का बहाना किया। लेखपाल के रसोई में जाते से उसका दरवाजा बच्ची ने बाहर से बंद कर दिया। तुरन्त बाहर जाने के लिए भागी लेकिन गेट लॉक था। ऐसे में वह छत के रास्ते बाहर निकलने की कोशिश की। आस.पड़ोस के लोगों ने लेखपाल के घर की छत से बच्ची को कूदने की कोशिश करते देखा तो सन्न रह गए। उसे किसी तरह रोका और पुलिस को सूचना दी। ज्ञात हो कि आरोपी पूर्व में भी एक बच्ची से अश्लीलता के आरोप में पकड़ा गया था और सस्पेंड भी हुआ था। राजातालाब तहसील में कार्यरत कानूनगो राम बहाल मौर्य लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के हुकुलगंज में रहता है। इस समय उसके परिवार के सारे सदस्य बाहर गए हुए थे।क्षेत्रीय पार्षद बृजेश श्रीवास्तव समेत तमाम लोग मौके पर जुटे और आरोपी के घर को घेर लिया। आस पड़ोस के लोग किसी तरह दूसरे घरों से आरोपी की छत पर पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस ने लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया और बच्ची का बयान लिया गया।