News TOP STORIES महाराष्ट्र

नासिक: अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक, 11 मरीजों की मौत


महाराष्ट्र के नासिक से एक बुरी खबर सामने आई है। जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक हो गया जिससे ऑक्सीजन सप्लाई करीब 30 मिनट तक रूकी रही। इस घटना के कारण ऑक्सीजन की कमी से 11 मरीजों की मौत हो गई है। वहीं 30 से 35 मरीज की हालत नाजुक बताई जा रही है।

नासिक के डॉ. जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन लीक होने की घटना पर महाराष्ट्र के मंत्री, राजेंद्र शिंगणे ने कहा कि हमें प्राथमिक जानकारी मिली है कि इस घटना में 11 मरीजो की मौत हुई है। इस घटना की जांच करने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक जिस समय ऑक्सीजन सप्लाई रोकी थी उस समय 171 मरीज ऑक्सीजन पर और 67 मरीज वेंटीलेटर पर थे। टैंक से आने वाले सप्लाई पाइप में लीकेज हुआ था। फिलहाल उसे सुधार दिया गया है। इस लीकेज में लगभग 20 किलो लिक्विड ऑक्सीजन बर्बाद हुई।