एनटीए द्वारा नीट यूजी 2022 के लिए जारी सर्कुलर के अनुसार उम्मीदवारों को परीक्षा पोर्टल, neet.nta.nic.in से डाउनलोड किए गए चार पेज के एडमिट कार्ड की दो कॉपियों को प्रिंट करके साथ ले जाना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के पेज संख्या 2 पर अपना पोस्टकार्ड आकार का फोटो चिपकाना होगा और इस पर अपने बाएं हाथ के अंगूठे का निशान बनाना होगा। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों को दिए गए स्थान पर अपने पैरेंट्स के हस्ताक्षर लेने होंगे। एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवारों को वैलिड फोटो-आइडी (आधार कार्ड, वोटर आइडी कार्ड, आदि) ले जाना होगा। साथ ही, एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देशों को उम्मीदवारों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए।