Latest News उत्तर प्रदेश वाराणसी

UP पंचायत चुनाव: दूसरे चरण का मतदान आज, पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के किए पुख्ता इंतजाम


सोमवार यानी 19 अप्रैल को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस और प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था का प्लान तैयार किया जा रहा है. जिला प्रशासन ने संवेदनशील या अतिसंवेदनशील बूथों पर ड्रोन के जरिए निगरानी करने का फैसला लिया है. बूथों में चुनाव के दौरान वीडियोग्राफी कराई जाएगी, साथ ही साथ वेबकास्टिंग की व्यवस्था भी की जाएगी.

गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से रिजर्व पुलिस लाइन्स में अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था लव कुमार, डीसीपी ग्रेटर नोएडा, डीसीपी सेंट्रल नोएडा, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट अन्य अधिकारी व समस्त थाना प्रभारी व उपस्थित पुलिस बल के साथ चुनाव के सम्बन्ध मे मीटिंग आयोजित की गयी.

ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी मोबाइल फोन से एक दूसरे के सम्पर्क मे रहेंगे तथा उत्पन्न होने वाली किसी भी प्रकार की बाधा या परेशानी होने पर तत्काल सम्बन्धित अधिकारी को सूचित करेंगे ताकि समय से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर उपलब्ध कराया जा सके.

पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने यह भी बताया कि कोई भी पुलिस कर्मी चुनाव प्रत्याशी द्वारा उपलब्ध कराये भोजन का सेवन नहीं करेगा. शासन द्वारा सभी ड्यूटीरत पुलिस बल के लिये भोजन की व्यवस्था की जा रही है. चुनाव डयूटी में तैनात सभी गाड़ियों में वायरलेस सेट व झंडे लगाने के लिये भी निर्देशित किया गया है.

पूरे चुनाव क्षेत्र को 03 सुपर जोन, 03 जोन, 29 सेक्टर मे बांटा गया है तथा इसी के आधार पर जनपद मे होने वाले त्रिस्तरीय चुनाव को सकुशल सम्पन्न करायें जाने के लिये 02 डीसीपी, 03 एडीसीपी, 05 एसीपी, 08 थाना प्रभारी, 03 निरीक्षक, 250 उपनिरीक्षक व 01 हजार मुख्य आरक्षी/आरक्षी, 700 होमगार्डस तथा अन्य सहायक बल व 05 कम्पनी पीएसी की तैनात की जा रही हैं.