Latest News करियर नयी दिल्ली

नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए आवेदन की आज आखिरी तारीख


  • नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट देने वाले छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (NEST 2021) के आवेदन की आज आखिरी तारीख है। उम्मीदवार आज जुलाई, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले, आवेदन करने की लास्ट डेट 20 मई, 2021 थी। इस परीक्षा में जिन भी उम्मीदवारों को भाग लेना है, वह आधिकारिक वेबसाइट nestexam.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट( NEST ) का आयोजन, राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (NISER), भुवनेश्वर और यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई के परमाणु उर्जा विभाग -सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन बेसिक साइंसेस (UM-DAE CEBS), मुंबई में पांच वर्षीय इंटीग्रेडेट एमएससी प्रोग्राम 2021-26 में प्रवेश के लिए होता है।

गौरतलब है कि NEST 2021 के लिए पांच वर्षीय इंटीग्रेडेट एमएससी प्रोग्राम 2021-26 में दाखिले का रिवाइज्ड शेड्यूल एग्जाम पोर्टल, nestexam.in पर उपलब्ध है। नए शेड्यूल के मुताबिक, NEST 2021 का आयोजन 14 अगस्त, 2021 को किया जाना है। वहीं, परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 3 अगस्त से उपलब्ध होंगे। इसके रिजल्ट की घोषणा 1 सितंबर, 2021 को की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता –

अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से वर्ष 2019 या 2020 में साइंस स्ट्रीम में सीनियर सेकेंड्री/इंटरमीडिएट/हायर सेकेंड्री (10+2) की परीक्षा नूयनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ पास किया हो। हालांकि, वर्ष 2021 की 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का जन्म 1 अगस्त 2001 को या उसके बाद का होना चाहिए।

NEST 2021 Application: ऐसे करें अप्लाई

– सबसे पहले उम्मीदवार एग्जाम पोर्टल, nestexam.in पर विजिट करें।

– इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।

– अब आपको एक नए पेज पर लाया जाएगा।

– यहां मांगी गई जानकारी दर्ज कर रजिस्टर करें।

– इसके बाद, यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगइन करें और आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

– अंत में आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट ले लें।