Latest News करियर राष्ट्रीय

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया में इस पोस्ट पर जॉब का शानदार मौका,


नई दिल्ली, । नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (National Highways Authority of India, NHAI) में जॉब करने का शानदार मौका है। NHAI ने डिप्टी मैनेजर (Deputy Manager) के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत कुल 73 पोस्ट पर नियुक्तियां की जाएंगी। एनएचएआई की ओर से यह भर्तियां इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस (Indian Engineering Services (I.E.S) की ओर से हुई इंटरव्यू परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए निकाली गई है। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए सफल हुए थे, वे अब ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद आवेदन कर सकते हैं। वहीं इस पद से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट nhai.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख आज यानी कि 30 नवंबर, 2021 है। आवेदन की अंतिम तिथि बीतने के बाद अभ्यर्थियों के एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। डिप्टी मैनेजर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार चाहें तो नीचे दिए गए डायरेक्ट स्टेप्स को फाॅलो करके भी अप्लाई कर सकते हैं।

डिप्टी मैनेजर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एनएचएआई की आधिकारिक साइट nhai.gov.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध करियर लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को पद के नाम पर क्लिक करना होगा। आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।एक बार हो जाने के बाद सबमिट पर क्लिक करें। पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी रखें। इसके बाद अभ्यर्थियों को प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकते हैं