Post Views:
596
खन्ना/मालेरकोटला : पंजाब में गौहत्या की घटनाएं लगातार जारी हैं। एक नया मामला मालेरकोटला के हथुआ गांव में सामने आया है जहां पास ही एक गंदे नाले में गऊओं के कटे हुए अंग भारी मात्रा में बरामद हुए हैं। मालेरकोटला में गौहत्या की यह चौथी घटना है। गौहत्या की रोकथाम न होने के कारण पंजाब के हिंदू संगठनों में भारी रोष है। इस दौरान दर्जनों की संख्या में गौवंश के कटे हुए अंग मिले हैं जिसकी सूचना मिलने पर शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशांत शर्मा, पंजाब अध्यक्ष पंडित अरविंद गौतम, राष्ट्रीय प्रचारक महंत कश्मीर गिरि, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनुज गुप्ता, चेयरमैन अजय गुप्ता, राजिन्द्र धारीवाल, पंजाब अध्यक्ष गौरक्षा विंग शिवसेना हिन्द संदीप वर्मा, अनुराग वर्मा मौके पर पहुंचे तो मालेरकोटला प्रशासन को हाथों-पैरों की पड़ गई।