Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

BJP की तीखी टिप्पणी- ‘अधूरे उद्घाटन कर श्रेय लेने में उस्ताद हैं बड़बोले अखिलेश यादव’


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राज्‍य के मुख्‍य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। भाजपा ने अखिलेश यादव पर अधूरे उद्घाटन कर श्रेय लेने का आरोप लगाया है। सपा सरकार के कार्यों को अपना दिखाने के सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बुधवार को एक वीडियो डाला जिसका शीर्षक था ‘‘अधूरे उद्घाटन कर नाम चिपकाने में उस्ताद हैं बड़बोले अखिलेश यादव।”

पार्टी ने इसी ट्वीट में कहा, ”कुछ लोगों के काम नहीं कारनामे बोलते हैं।” ट्वीट में भाजपा ने आगे कहा, ”ऐसी ही कहानी उत्तर प्रदेश के एक राजकुमार (अखिलेश यादव) की भी है, जिन्होंने अपने शासन में काम तो किया नहीं, और जो किया वो पूरा नहीं किया और अब भाजपा सरकार के कार्यों पर अपना टैग चिपकाने में लगे हुए हैं।” भाजपा ने कहा, ”जनता से आग्रह है, ऐसे नक्कालों से सावधान रहें।” इसी वीडियो में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, इटावा का लायन सफारी और लखनऊ का जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर, गोमती रिवर फ्रंट आदि कार्यों का जिक्र कर यह आरोप लगाया गया है कि अधूरे कार्यों का आनन-फानन में अखिलेश यादव ने फीता काटा लेकिन जनता उनके झांसे में नहीं आने वाली है।