Latest News पंजाब

पंजाब में ‘कोरोना मुक्त पिंड अभियान’, 100% टीकाकरण वाले गांवों को मिलेगा 10 लाख का फंड


  1. चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ऐलान किया है कि राज्य सरकार के ‘कोरोना मुक्त पिंड अभियान’ के अंतर्गत उन सभी गांवों को 10 लाख रुपए का विशेष विकास अनुदान दिया जाएगा जो 100 प्रतिशत टीकाकरण की उपलब्धि को हासिल करेगा. मुख्यमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

जाब में सोमवार को कोविड-19 के 6,947 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,04,586 हो गई है. इस दौरान 194 मरीजों की मौत होने से राज्य में इस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 12,086 हो गई है.

पंजाब के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को एक बुलेटिन जारी कर इस बात की जानकारी दी थी. इससे पहले रविवार को 7,038 नए मामले सामने आए थे. पंजाब में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में गिरावट देखी गई और अब वह 73,616 हो गई है.

पंजाब के लुधियाना में सर्वाधिक 20 लोगों की कोविड-19 के कारण मौत हुई, जबकि बठिंडा में 19, संगरूर में 18, अमृतसर में 17 और फाजिल्का में 15 लोगों ने इस जानलेवा वायरस की वजह से दम तोड़ा. मोहाली में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 889 नए मामले सामने आए. इसके बाद लुधियाना में 851, मुक्तसर में 619 और जालंधर में 586 नए मामले दर्ज किए गए.

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक पंजाब में कोरोना संक्रमण की दर 11.58 प्रतिशत है. इस दौरान कोविड-19 के 8,552 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए हैं जिससे ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,18,884 हो गई है. राजधानी चंडीगढ़ में कोविड-19 के 620 नए मामले सामने आए हैं, जबकि छह लोगों की इसके संक्रमण से मौत हो गई. चंडीगढ़ में अब तक इस महामारी से 641 लोगों की मौत हो चुकी है.