नयी दिल्ली (एजेन्सियां)। ऑस्ट्रेलिया के जमीन पर भारत के एडिलेड टेस्ट हार के बाद काफी क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना था की भारत टेस्ट सीरीज ०-४ से हारेगा। उन्ही दिग्गज खिलाडिय़ों में इंगलैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन भी शामिल थे। हालांकि बाद में उन्हे अपने शब्द वापस लेने पड़े थे। इसी बीच माइकल वॉन एक और भविष्यवाणी की है जिसमें उन्होंने भारत के एक क्रिकेटर अगला वीरेंद्र सहवाग बताया। भारत और आस्ट्रेलिया सीरीज के बाद अब माइकल वॉन का फोकस आगामी भारत बनाम इंगलैंड सीरीज पर है। आगामी सीरीज को लेकर माइकल वॉन अब भविष्यवाणी करना शुरू कर दिया है। इसी बीच वॉन ने बताया एक खिलाड़ी ऐसा है जो सीरीज में बड़ा अंतर पैदा कर सकता है। माइकल वॉन ने एक इंटरव्यू में बताया कि केवल एक भारतीय खिलाड़ी इस सीरीज में बड़ा अंतर पैदा कर सकता है। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत जिन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खुद को दोबारा साबित किया है। बेन स्टोक्स के साथ ऋषभ पंत सबसे ज्यादा एन्ज्याबल क्रिकेटर हैं, जब भी पंत बल्लेबाजी के लिए आते हैं तो मैं उन्हें देखता हूं, मैं उन्हें लंबे समय से देख रहा हूं। वह दुनिया की किसी भी विपक्षी टीम को चुनौती दे सकते हैं। पंत की बल्लेबाजी में वीरेंद्र सहवाग की छवि दिखाई पड़ती है, हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में सहवाग ओपनर थे।