पटना

पटना: अपराध की योजना बना रहे 3 अपराधी गिरफ़्तार


पटना सिटी (आससे)। आलमगंज थाना अन्तर्गत सादिकपुर मछुआटोली के पास पुलिस ने  निर्माणधीन मकान से हथियार के साथ 3 अपराधियों को गिरफ़्तार किया है। बताया जाता है कि गिरफ़्तार अपराधी अपराध की योजना बना रहा था। इसी बीच गुप्त सूचना पर पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ़्तार कर लिया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि गिरफ़्तार अपराधियों की पहचान सादिकपुर मछुआटोली निवासी प्रिस कुमार, राजा बाबू, विकास मल्लाह के रूप में हुयी है। साथ ही गिरफ़्तार अपराधियों से एक देसी कट्टा, एक जिन्दा गोली, 2 मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

पुलिस ने बताया कि राबा बाबू शास्त्री नगर व शाहपुर थाना में लूट-डकैती के आरोप में 6 वर्ष जेल की सजा काटकर बाहर आया था। पुलिस गिरफ़्तार अपराधियों से पुछताछ कर रही है।