पटना

पटना: आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए रथ रवाना


(आज समाचार सेवा)

पटना। आयुष्मान भारत जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत राज्य स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के उपसचिव सह प्रशासी पदाधिकारी अमिताभ कुमार सिंह एवं सिविल सर्जन पटना डा.विभा कुमारी ने संयुक्त रूप से झंडा दिखाकर रथ को रवाना किये। रथ रवाना गर्दनीबाग सिविल सर्जन कार्यालय से की गई।

इस अवसर पर प्रशासी पदाधिकारी अमिताभ कुमार सिंह ने कहा कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, सिमें लाभार्थी परिवार के प्रति वर्ष पांच लाख तक का निशुल्क चिकित्सा प्रदान किया जाता है। 17-23 दिसंबर तक आयुष्मान कार्ड बनेगा। इसके लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत सभी पंचायतों में कॉमन सर्विस सेंटर एवं यूटीआई के माध्यम से निशुल्क आयुष्मान कार्ड के निर्माण के लिए कैंप लगेगा। जिससे पात्र लाभार्थी परिवार के सभी सदस्यों को आयुष्मान कार्ड अलग-अलग निर्गत किया जा सके।

सिविल सर्जन डा. विभा कुमारी ने कहा कि आयुष्मान भारत हेल्थ कवरेज की विश्व की सबसे बड़ी योजना है। समाज की चेतना और बेहतरी के लिए एक स्कीम एक योजना का तीन वर्ष पूरा हो चुका है। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिल के बहुत करीब है। यह योजना गरीबों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा.अविनाश कुमार सिंह, डा. शुकुल रजक, डा. रजनीश कुमार, जिला आईटी प्रबंधक शितांजलि कुमारी, आद्री के प्रोजेक्ट पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार के अलावा भी कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।