पटना

पटना: चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को 18 को मिलेंगे नियुक्ति पत्र


(आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। 398 नियोजन इकाइयों में लगभग ढाई हजार पदों के लिए विशेष चक्र की काउंसिलिंग में तकरीबन एक हजार चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र 18 अप्रैल को बांटे जायेंगे। यह निर्देश शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को दिया है। इसके पूर्व शिक्षा विभाग ने नौ अप्रैल तक चयनित अभ्यर्थियों के सीटेट या बीटेट के प्रमाण पत्रों की जांच करने का निर्देश दिया था।

नियुक्ति पत्र सदस्य सचिव के हस्ताक्षर से निबंधित डाक द्वारा भेजा जायेगा। नियुक्ति पत्र जारी होने के एक माह के अंदर योगदान देना है। संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक या प्रभारी प्रधानाध्यापक या प्रभारी शिक्षक का दायित्व है कि संबंधित नियोजन इकाई से नियुक्ति पत्र की पुष्टि के बाद ही अभ्यर्थी का योगदान स्वीकृत करेंगे। उल्लेखनीय है कि 90,762 प्रारंभिक शिक्षकों की रिक्ति के विरुद्ध 42 हजार शिक्षक चयनित हुये थे। इनमें से तकरीबन 41 हजार को नियुक्ति पत्र दिये जा चुके हैं।