पटना

पटना: प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों पर और मजबूत होगी शिक्षा विभाग की पकड़


पटना (आशिप्र)। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों पर शिक्षा विभाग की पकड़ अब और मजबूत होने वाली है। हर प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अब व्हाट्सएप के जरिये सीधे शिक्षा विभाग की पकड़ में होंगे। राज्य के सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी नम्बर पहले से ही दिये गये हैं। अब यह अनिवार्य कर दिया गया है कि हर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सरकारी नम्बर का उपयोग व्हाट्सएप नम्बर के रूप में करें।

इस बाबत प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ. रणजीत कुमार सिंह द्वारा सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं। इसके मुताबिक शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देशों एवं सरकार के विभिन्न कार्य योजनाओं से संबंधित प्रखंड स्तर तक त्वरित सूचना उपलब्ध कराने के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को आवंटित सरकारी नम्बर को व्हाट्सएप नम्बर के रूप में प्रयोग करना आवश्यक है। इसका अनुपालन कराने की जिम्मेदारी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को सौंपी गयी है।