(आज शिक्षा प्रतिनिधि)
पटना। उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों के 6,421 पदों पर नियुक्ति के लिए अब 11 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन पड़ेंगे। इससे संबंधित सूचना बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा सोमवार को जारी की गयी है। पहले ऑनलाइन आवेदन देने की अंतिम तिथि 28 मार्च तक ही थी।
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी सूचना के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन में एडिट करने की अंतिम तिथि भी चार अप्रैल से बढ़ा कर 18 अप्रैल की गयी है। उल्लेखनीय है कि प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति के लिए बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा लिखित परीक्षा ली जानी है।