पटना

पटना: प्राइवेट अस्पतालों को किया जाये सेना के हवाले : पप्पू


पटना (आससे)। जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के नाम पर मची लूट पर जोरदार हमला बोला है और कहा है कि प्राइवेट अस्पतालों में सेना की तैनाती कर दी जाए। उन्होंने इसके लिए हाईकोर्ट से भी हस्तक्षेप की अपील की है। पप्पू यादव ने सरकार से मांग की है कि वह प्राइवेट अस्पतालों में इलाज की कीमत तय करें। वे पटना आवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने प्राइवेट अस्पतालों के कोरोना मरीजों से लिये गए लाखों रुपये के ट्रांजेक्शन को दिखाते हुए कहा कि महामारी के दौर में भी लूट में लगे लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है?

उन्होंने एम्बुलेंस चालकों की मनमानी पर कहा कि कल पीएमसीएच में गोली एम्बुलेंस के वर्चस्व को लेकर चली थी। वही हाल ऑक्सीजन वेंडर का है, जो मनमाने दाम पर लोगों से ऑक्सीजन के लिए पैसे लेते है। आज मनेर प्रमुख के पति को बायपास से रूबन लाने में ७ हजार रुपए मुझे देने पड़े वरना उनकी मौत तय थी। एक पत्रकार को अपनी मां के लिए एक ऑक्सीजन सिलिंडर के लिए ९५ हजार देने पड़े।

आईजीआईएमएस में एक लड़का कल भर्ती के लिए आया, जिसके साथ बदसुलूकी की गई और बेड नहीं मिलने की वजह से उसने दम तोड़ दिया। हम सरकार से मांग करते हैं कि कोरोना पेशेंट के लिए वो एम्बुलेंस का रेट तय करे। इस अवसर पर रंजेश रंजन पप्पू, राजू दानवीर और सच्चिदानंद राय भी मौजूद रहे।