(निज प्रतिनिधि)
पटना। बालू के अवैध कारोबारियों से जुड़े लोक सेवकों के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई लगातार कार्रवाई में जुटी हैं । रानीतलाब के तत्कालीन थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह के पटना और भोजपुर स्थित ठिकाने पर बुधवार को रेड हुई, इसमें 61.28 प्रतिशत आय से अधिक सम्पत्ति के सबूत मिले हैं। रानीतलाब थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह भोजपुर जिले के कोईलवर स्थित कुल्हाडिय़ा के रहने वाले है। सबसे अधिक बालू माफिया इस क्षेत्र से जुड़े हैं। रानीतलाब थाना में इनकी पोस्टिंग रसूख के बल पर हुआ था । इनसे बड़े कई बालू माफिया जुड़े थे। आर्थिक अपराध इकाई को जो सबूत मिले हैं इनमें थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह के बड़े कारनामे को उजागर कर रख दिया हैं ।
बालू माफिया से जुड़े पुरी फाइल को स्वयं एडीजी नैय्यर हसनैन खां देख रहे हैं और पुरी जांच-पड़ताल के बाद साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई का निर्णय लिया जाता हैं। डीएसपी के नेतृत्व में गठित ईओयू के टीमने रानीतालाब के तत्कालीन थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह के पटना के गोला रोड स्थित सैनिक कालोनी, मकान एवं भोजपुर के कुलहडिय़ा स्थित पैतृक मकान में एक साथ छापेमारी किया गया। छापेमारी में आय से अधिक 61 .28 प्रतिशत सम्पत्ति मिला है। तलाशी में कई बैंकों के पासबुक, जीवन बीमा के दस्तावेज, जमीन के कागजात, ज्वेरात आदी मिला हैं। तत्कालीन थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह के विरूद्ध ईओयू ने कांड संख्या 14/2022 दर्ज किया हैं।