पटना

पटना: मुकदमा से बचने के लिए पांच वर्ष की बच्ची की हत्या


मिष्टी हत्या काण्ड का खुलासा

फतुहा (पटना)(आससे)। दूध दुहने के क्रम में गाय ने पड़ोस के पांच साल की बच्ची को कुचल कर अधमरा कर दिया, गाय मालिक मुकदमा से बचने के लिए बच्ची का गला दबा कर हत्या कर दिया और शव को गेहूं के खेत मे फेंक दिया। यह घटना  फतुहा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में बीते 6 मार्च को हुई थी, जहाँ 5 वर्षीय बच्ची मिष्टी कुमारी की हुई हत्या मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है।

मिष्टी की हत्या उसके गांव के ही युवक विक्रम कुमार द्वारा की गई थी। फतुहा थाने में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए फतुहा डीएसपी राजेश कुमार मांझी ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान और अन्य स्रोतों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने विक्रम कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार विक्रम ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध कबूल कर  लिया है।

फतुहा डीएसपी ने बताया की मिष्टि कुमारी बीते 5 मार्च को विक्रम कुमार के घर के पास खेल रही थी, इस दौरान मिस्टी कुमारी, विक्रम कुमार से गाय दुहने की जिद करने लगी, जिद के क्रम में ही मिष्टी कुमारी ने गाय का थन पकड़ लिया, जिससे गाय भडक़ उठी, और वह मिष्टी कुमारी के ऊपर चढ़ गई, जिससे मिस्टी गंभीर रूप से घायल हो गई।

अचानक हुई इस घटना से विक्रम घबरा उठा और केस मुकदमा में फंसने और गॉव वालो के डर से उसने गला दबाकर मिष्टी  की हत्या कर दिया और उसके शव को गेहूं के खेत में फेंक दिया। मिष्टी के रहस्मय ढंग से लापता होने के बाद परिजनों द्वारा पूरे मामले से पुलिस को अवगत कराए जाने के बाद खोजबीन के क्रम में पुलिस ने घटना के अगले दिन गेहूं के खेत से मिष्टी का शव बरामद कर लिया था। फतुहा डीएसपी ने बताया कि पुलिस और मुकदमा में फंसने के डर से ही विक्रम कुमार द्वारा हत्याकांड को अंजाम दिया गया।