कातिल गोलू गिरफ्तार, अन्य के लिए छापेमारी जारी
(आज समाचार सेवा)
पटना। इंडिगो के स्टेशन मैनेजर के हत्या की गुथी अभी पटना पुलिस सुलझा भी नही पायी थी कि पिछले ७ दिनों से लापता चल रहे मसौढ़ी के कृषि पदाधिकारी अजय कुमार का शव गौरीचंक थाना अन्तर्गत साहेबपुर नदी के किनारे जमीन के अंदर से बरामद की गई है। इस संबंध में मशौढी के बीज डीलर संजय के पुत्र गोंलू को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले मे पुलिस ने उस ऑल्टो को भी जप्त कर लिया है जिससे अजय कुमार का अपहरण किया गया था। पुलिस गोलू के तीन दोस्तो की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।
राजधानी पटना से सटे गौरीचंक थाना क्षेत्र के सहेबनागर में जमीन में दफन की गयी पिछले 6 दिनों से लापता मसौढ़ी के कृषि पदाधिकारी अजय कुमार का शव बरामद किया गया। इस मामले में गोलू नामक एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। अजय कुमार मशौढी के बीज डीलर संजय के पुत्र गोलू से ६ लाख का बाउचर ब्लॉक में जमा करने का दबाब डाल रहे थे। उन्होने गोलू से बार-बार कहा कि मेरे उपर भी दबाब है मूझे भी जबाब देना तुम ६लाख का बाउचर जमा कर दो। वही गोलू हर बार उनके टाल रहा था।
बताया जाता है कि बार-बार के दबाब से परेशान गोलू ने अजय कुमार को रास्ते से हटाने का निर्णय लिया औैर फिर क्या था गोलू ने रच दी हत्या की साजिश। बताया जाता है कि अजय कुमार ने गोलू से डेढ कट्ठा जमीन दिलाने के लिए कहा था। इसी बहाने गोलू ने १९ जनवरी को अजय कुमार को जमीन दिखाने के बहाने एक ऑल्टो कार से ले गया और साहेबनगर नदी के किनारे ले जाकर खुरपी से वार कर उनकी हत्या कर नदी किनारे जमीन खोद कर शव को दफन कर दिया। गोलू के इस मामले मे इसके कई दोस्तो ने साथ दिया था।
इस बाबत कंकडबाग थानाध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि लापता अरूण कुमार के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के बाद और उनके द्वारा गोलू पर आशंका जाहिर करना और फिर गोलू के कॉल् डिटेल्स तथा टावर लोकेशन के आधार पर गोलू को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद जब उससे कडी पूछताछ की गयी तो वह टूट गया और फिर उसके निशानदेही पर लापता प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार का शव गौरीचंक थाना अन्तर्गत साहेबपुर से डेढ किलो मीटर दूर एक नदी किनारे जमीन से बरामद किया गया।
पूछताछ मे गोलू ने बताया कि उसने हत्या की इस घटना को अपने तीन दोस्तो के साथ अंजाम दिया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि जिस ऑल्टो कार से अजय कुमार को नदी किनारे ले जाया गया था उसे भी बरामद कर लिया गया है। उन्होने बताया कि गोलू के तीनो दोस्तो की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। वही मृतक अजय के शव को पोस्टमार्टँम कराने के बाद देर शाम उनके परिजनो को सौप दिया गया है।
विदित है कि मृतक कृषि पदाधिकारी अजय कुमार मूल रूप से लखीसराय के बड़हिया के रहनेवाले थे। उनकी तैनाती मसौढ़ी में थी और परिवार सहित कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित बुद्ध नगर रोड नंबर 2 दक्षिणी चांदमारी में रहते हैं। कुछ दिन पहले वह कोरोना संक्रमित हो गये थे। जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद वह सोमवार को पहली बार अपने ऑफिस गये थे।
सुबह करीब साढ़े सात बजे वह घर से निकले लेकिन ऑफिस नहीं पहुंचे और न ही देर शाम तक घर लौटे। वे अक्सर वह ट्रेन पकड़ कर मसौढ़ी जाते थे। जब परिजनो ने उनके मोबाइल पर सम्पर्क किया तो उनका मोबाइल बंद था। इसके बाद पत्नी पूनम ने कंकडबाग थाना में अपने पति के लापता होने का मामला दर्ज करायी थी।