-
-
- आने वाले दो वर्षों में 12वीं तक पढ़ेंगे बच्चे
- संसाधन की अनुपलब्धता वाले स्कूलों में दो पाली में होगी पढ़ाई
-
(आज शिक्षा प्रतिनिधि)
पटना। राज्य में जिन 2948 चिन्हित मिडिल स्कूलों में पिछले साल शैक्षिक सत्र 2020-21 में 9वीं कक्षा की पढ़ाई शुरू हुई, उनमें क्रमिक रूप से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई होगी। इसके तहत इन स्कूलों में इस साल यानी वर्तमान शैक्षिक सत्र 2021-22 में 10वीं कक्षा की पढ़ाई शुरू हो जायेगी।
इससे संबंधित निर्देश शिक्षा विभाग ने जारी किया है। आपको बता दूं कि संबंधित चिन्हित 2948 मिडिल स्कूल, उन 2948 पंचायतों के हैं, जो हाई स्कूल विहीन थे। हर हाई स्कूल विहीन पंचायत में कम से कम एक प्लसटू स्कूल देने सरकारी योजना के तहत संबंधित 2948 चिन्हित मिडिल स्कूलों में पिछले साल 9वीं कक्षा की पढ़ाई शुरू हुई।
शिक्षा विभाग के निर्देश के मुताबिक संबंधित 2948 स्कूलों में 9वीं-10वीं एवं 11वीं-12वीं के लिए शिक्षक के पदस्थापन होने तक आवयश्कतानुसार प्रतिनियोजन के माध्यम से अपेक्षित योग्यताधारी शिक्षक की व्यवस्था संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा की जायेगी। इन स्कूलों में प्रधानाध्यापक का पदस्थापन होने तक मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक के नियंत्रणाधीन ही 9वीं एवं आगे की कक्षाओं का संचालन होगा।
भूमि के अभाव की स्थिति में आधारभूत संरचना के निर्माण हेतु चिन्हित मिडिल स्कूल का लंबवत विस्तार किया जायेगा। आधारभूत संरचना विकसित होने तक चिन्हित मिडिल स्कूल में दो पालियों में क्रमश: मिडिल स्कूल एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षाओं का संचालन किया जायेगा। उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं चिन्हित मिडिल स्कूल अलग-अलग यूनिट होंगे। मिडिल स्कूल में अतिरिक्त आवश्यक आधारभूत संरचना का निर्माण बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा मिडिल स्कूल के विद्यालय शिक्षा समिति के माध्यम से कराया जायेगा।
निर्देश के मुताबिक संबंधित पंचायत में अवस्थित किसी मिडिल स्कूल में निर्धारित मापदंड के अनुरूप भूमि उपलब्ध होने अथवा दान स्वरूप जमीन प्राप्त होने अथवा निजी जमीन अधिग्रहण करने की स्थिति में उक्त नवस्थापित उच्च माध्यमिक विद्यालय के भवन का निर्माण निर्धारित मापदंड के अनुरूप बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड द्वारा किया जायेगा और चिन्हित मिडिल स्कूल में निर्मित होने वाले आधारभूत संरचना का उपयोग मिडिल स्कूल के लिए किया जायेगा।
आपको बता दूं कि चिन्हित विद्यालयों एवं वर्ग 9 के संचालन के लिए 2948 नवस्थापित उच्च माध्यमिक विद्यालयों हेतु कुल 32916 माध्यमिक शिक्षकों के पद सृजित गए हैं। छठे चरण में नियुक्त होने वाले माध्यमिक शिक्षकों का पदस्थापन उक्त नवसृजित पदों पर प्राथमिकता से किया जाएगा।