- उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में भारि बारिश हो रही है. बारिश के कारण केदारनाथ और बदरीनाथ हाइवे बंद हो गया है.
उत्तराखंड के पहाड़ों पर पिछले काफी घंटों से लगातार बारिश हो रही है. आफत की बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है. रुद्रप्रयाग के अलावा केदारनाथ धाम की तरफ भी भारी बारिश हो रही है. बारिश के कारण बद्रीनाथ और केदारनाथ हाइवे बंद हो गया है. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले लिंक मोटरमार्ग बंद पड़े हुए हैं. लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
अलकनंदा का जलस्तर बढ़ा
रुद्रप्रयाग में जिला मुख्यालय स्थित बेलणी पुल के नीचे भगवान शिव की मूर्ति भी अलकनंदा नदी के जल स्तर में जल मग्न हो चुकी है. अलकनंदा-मंदाकिनी नदियों का जल स्तर काफी बढ़ गया है, जिससे आस-पास के भवनों को खतरा उत्पन्न होने लगा है.
बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी दी थी. केदारनाथ धाम में जोरदार बारिश हो रही है. पूरी केदानगरी कोहरे से घिरी हुई है. धाम में चल रहे सभी पुनर्निर्माण कार्य भी बंद हो गए हैं. इसके अलावा निचले क्षेत्रों में बारिश होने से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.