- भारतीय सेना (Indian Army) के गुप्त दस्तावेजों को पाकिस्तान को देने का एक मामला सामने आया है. भारतीय सेना के गुप्त दस्तावेजों की सप्लाई करने के आरोप में रेलवे डाक सेवा के 27 वर्षीय एक अधिकारी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया. अधिकारी पर आरोप है कि उसने एक पाकिस्तानी महिला एजेंट को डॉक्यूमेंट सप्लाई किए.
जांच के बाद मामले में संलिप्तता के आधार पर अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच टीम आरोपी से पूछताछ कर मामले की तह तक जाने की कोशिश में लगी हुई है. आरोपी की पहचान भरत भावरी नाम के रूप में हुई है. भारतीय सेना की दक्षिणी कमान और राजस्थान राज्य खुफिया विभाग की मिलिट्री इंटेलीजेंस टीम ने इस मामले में आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार किया है.
हनीट्रैप का हुआ शिकार
शुरुआती जांच के आधार पर आरोपी अधिकारी हनीट्रैप का शिकार बताया जा रहा है. खुफिया एजेंसी ने इस संबंध में जानकारी शेयर करते हुए बताया है कि जोधपुर जिले का रहने वाला भावरी तीन साल पहले डाकघर विभाग में पोस्ट हुआ था. जांच एजेंसी के मुताबिक आरोपी कम से कम चार महीने पहले पाकिस्तानी महिला से फेसबुक के जरिए संपर्क में आया था. जिसके बाद अधिकारी और महिला की फेसबुक पर बातचीत शुरू हुई थी.