नई दिल्ली। पाकिस्तान के शेयर मार्केट में सोमवार को अचानक ट्रेडिंग सस्पेंड करनी पड़ी। दरअसल, कराची स्टॉक एक्सचेंज जिस बिल्डिंग से संचालित होता है, उसमें सोमवार को आग लग गई। पाकिस्तान की जियो टीवी के मुताबिक, आग लगने के चलते ट्रेडिं सस्पेंड करनी पड़ी। कराची स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट भी बता रही कि ट्रेडिंग सस्पेंड की जा चुकी है।
स्थानीय मीडिया कने बताया कि कराची में पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) की चौथी मंजिल पर भीषण आग लग गई। फायर बिग्रेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। सभी व्यापारियों को सुरक्षित बचा लिया गया है, लेकिन इससे व्यापारिक गतिविधियां प्रभावित हुई हैं। इस बात की कोई रिपोर्ट नहीं है कि कराची स्टॉक एक्सचेंज में ट्रेडिंग दोबारा कब तक बहाल होगी।