झारखंड से लोडिंग कर पटना पहुंचाया जाना था शराब
कलेर। स्थानीय थाने की पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर की गई चेकिंग में पिकअप वैन में लदी भारी मात्र में विदेशी शराब बरामद की है। वैन में 113 कार्टनों में रखे ब्लू एंपीरियल ब्रांड की 3,288 बोतल शराब बरामद की गई। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि 1000.76 लीटर शराब की बरामदगी हुई है।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन की भांति शुक्रवार की सुबह नेशनल हाईवे पर आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रहा थी। इसी दौरान औरंगाबाद की तरफ़ से आ रहे पिकअप 407 वैन के चालक की स्थिति संदेहास्पद देख पुलिस का शक गहराया। चालक के साथ पिकअप वाहन को थाना परिसर में लाकर जांच की गई तो उसमें शराब लदी मिली।
थानाध्यक्ष ने बताया कि झारखंड के छतरपुर से शराब की लोडिंग की गई थी और उसे पटना पहुंचाया जाना था। चालक लखन सोलंकी एवं उप चालक मनीष मल्ली ने पुलिस के समक्ष जानकारी देते हुए बताया कि छतरपुर में शराब लदी गाड़ी को दिया गया था, जिसे पटना पहुंचाने के लिए कहां गया था। थानाध्यक्ष ने गाड़ी को जब्त कर चालक एवं उप चालक को शराब अधिनियम के तहत जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।