पटना

पीएमसीएच में होंगे 1200 कोविड बेड, प्रधान सचिव ने अस्पताल प्रशासन को दिए तैयारी के निर्देश


पटना। पीएमसीएच की कुल बेड क्षमता के 75 प्रतिशत पर कोरोना मरीजों का इलाज होगा। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने पीएमसीएच प्रशासन को इस संबंध में आवश्यक तैयारी के निर्देश दिये। वीडियो कॉन्फ्रेंसिग पर दिए निर्देश में उन्होंने पीएमसीएच के प्राचार्य और अधीक्षक को बेडों की संख्या बढ़ाने को कहा। अभी पीएमसीएच के सभी वार्डों को मिलाकर कुल बेड क्षमता 1750 मरीजों की है। 75 प्रतिशत आरक्षित होने पर लगभग 1200 सीट पर कोरोना मरीजों का इलाज यहां होगा।

वर्तमान में यहां 106 बेड पर कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है। मरीजों को उपचार के लिए अस्पताल-अस्पताल का चक्कर लगाना पड़ रहा है। इसके बाद भी बेड मुहैया नहीं हो पा रहा है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिग पर दिए निर्देश में उन्होंने पीएमसीएच के प्राचार्य और अधीक्षक को बेडों की संख्या बढ़ाने को कहा। फिलहाल पीएमसीएच के कोविड वार्ड में 100 बेड पर ही कोरोना मरीजों का इलाज हो रहा है। बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज दूसरे अस्पतालों में लौटाए जा रहे थे।

कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विभाग ने पीएमसीएच में कोरोना संक्रमितों के लिए बेड बढ़ाने का निर्णय लिया है। लेकिन इससे अन्य विभागों के मरीजों के लिए बेड संख्या में कमी होगी। इससे दूसरी बीमारियों से ग्रसित लोगों की परेशानी बढ़ सकती है।

हालांकि पीएमसीएच अधीक्षक कार्यालय से संबंधित एक वरीय डॉक्टर ने बताया कि पीएमसीएच में अभी इमरजेंसी छोड़ दूसरी बीमारियों से ग्रसित मरीज बहुत कम पहुंच रहे हैं। सर्जरी वार्ड से लेकर हड्डी रोग विभाग तक में ऑपरेशन टाले जा रहे हैं। ऐसे में कोविड बेडों की संख्या बढ़ने से कोरोना संक्रमितों को ज्यादा राहत मिलेगी।