इस सम्मेलन केंद्र में 108 रुद्राक्ष लगाए गए हैं और इसकी छत शिवलिंग के आकार में बनाई गई है. यह पूरी इमारत रात में एलईडी लाइट से जगमगाएगी. रुद्राक्ष सेंटर पर बने 3 मिनट के ऑडियो विजुअल को भी “रुद्राक्ष” में प्रधानमंत्री मेहमानों के साथ देखने की संभवना है.
- इस परियोजना का उद्देश्य वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में लोगों को सामाजिक और सांस्कृतिक संवाद के अवसर प्रदान करना है.वाराणसी के सिगरा में, तीन एकड़ (13196 sq mt ) में,186 करोड़ की लागत से बने रुद्राक्ष में 120 गाड़ियों की पार्किंग बेसमेंट में हो सकती है