News TOP STORIES नयी दिल्ली बंगाल

पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर कसा तंज, तारकेश्वर में बोले- आप बंगाल की जनता का अपमान मत कीजिए


पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीटों के लिए 8 चरणों में मतदान हो रहा है। अब तीसरे चरण के लिए बीजेपी, टीएमसी और लेफ्ट समेत कई दल चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी आज बंगाल के तारकेश्वर में पहुंचे। जहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया।

तारकेश्वर में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल को क्या चाहिए, क्या करना है, इसे लेकर बंगाल की महान जनता में कभी भी भ्रम नहीं रहा है। इसलिए बंगाल के लोगों ने चुनाव में हमेशा स्पष्ट बहुमत को प्राथमिकता दी है। यहां की अध्ययनशील प्रतिभाएं हमेशा स्पष्ट नीति के साथ चली हैं। बंगाल के लोग हमेशा अपनी परीक्षा में पास हुए हैं। फेल वो लोग हुए हैं। जिन्होंने बंगाल के लोगों की अपेक्षाओं को, उनकी आकांक्षाओं को पूरा नहीं किया। फेल वो लोग हुए जिन्होंने बंगाल का विकास नहीं किया, बंगाल को बरसों पीछे धकेल दिया। इसलिए आज बंगाल के लोगों ने एक बार फिर परिवर्तन की कमान संभाल ली है।

आगे कहा कि आशोल पॉरिबोर्तोन के उद्घोष में और शोनार बांग्ला के विजन में, बंगाल के लोगों की यही आकांक्षा है। 2 मई को क्या नतीजे आने वाले हैं, इसकी झलक हम दो दिन पहले नंदीग्राम में देख चुके हैं। हर चरण के चुनाव के साथ दीदी की ये बौखलाहट बढ़ती जाएगी, मुझ पर गालियों की बौछार भी बढ़ती जाएगी। दीदी हार आपके सामने है, अब इसे स्वीकार कीजिए। हुगली के लोगों की आवाज सुनिए। पीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार होगी तो डबल बेनेफिट मिलेंगे।